


बीकानेर: श्री लक्ष्मीनाथ नवयुवक मंडल एवं मां शती माता भक्त मंडल के संयुक्त तत्वावधान में हर साल होने वाले भव्य कन्या पूजन की तैयारियां जोरों पर हैं। इस वर्ष 6 अप्रैल 2025 (रविवार) को 1008 माता स्वरूप कन्याओं का पूजन किया जाएगा। यह आयोजन लक्ष्मीनाथ की घाटी, भंडाशाह जैन मंदिर में आयोजित होगा।
तैयारियों में जुटे आयोजक और समाजसेवी
संस्था के अध्यक्ष राजेश छंगाणी ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर समाजसेवियों, नेताओं और कलाकारों का विशेष सहयोग मिल रहा है।
-
पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका, अभिनेता व नेता युधिष्ठिर सिंह भाटी, शिक्षाविद व कर्मचारी नेता दिलीप जोशी, भरत व्यास, गिरिराज भादाणी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया।
-
कार्यक्रम के अध्यक्ष भैरू रतन ओझा, नारायण छंगाणी, मनीष छंगाणी, यशराज छंगाणी, मनीष महाराज छंगाणी भी आयोजन की व्यवस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
- Advertisement -
कन्या पूजन में सहभागिता की अपील
आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से अपने घरों की 11 वर्ष तक की कन्याओं को पूजन में शामिल कराने की अपील की है, ताकि इस धार्मिक आयोजन को और अधिक भव्य बनाया जा सके।