


सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जैसलमेर रोड और जयपुर रोड पर हाल ही में किए गए निरीक्षण और उठाए गए कदमों की समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर और एसपी कावेन्द्र सागर ने बीछवाल थाने में हेलमेट का निशुल्क वितरण भी किया।
वैष्णो धाम के पास बन रहा एक्सीडेंट जोन
कलेक्टर ने देशनोक ओवरब्रिज के पास हुए हादसे को गंभीर मानते हुए ओवरब्रिज के डिजाइन की जांच करवाने के निर्देश दिए। आईआरईडी अधिकारी ने बताया कि जयपुर रोड पर वैष्णो धाम और लूणकरणसर में एक्सीडेंट जोन विकसित हो रहे हैं। इस पर कलेक्टर ने रंबल स्ट्रिप लगाने के निर्देश दिए, वहीं एनएचएआई ने लूणकरणसर के एक्सीडेंट जोन को खत्म करने के लिए प्लान तैयार कर लिया है।
जैसलमेर रोड से अतिक्रमण हटाने की तैयारी
एनएचएआई पीडी ने बताया कि जैसलमेर रोड पर बनी सर्विस लेन और राइट ऑफ वे (ROW) पर अतिक्रमण अगले 15 दिनों में पुलिस बल की सहायता से हटाया जाएगा। साथ ही, अवैध रूप से हटाई गई रेलिंग को फिर से लगाया जाएगा और नाल एयरफोर्स स्टेशन के सामने रंबल स्ट्रिप लगाई जाएगी।
एनएच से जुड़ने वाली सड़कों पर बनेंगे स्पीड ब्रेकर
कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग से कनेक्ट होने वाली सभी सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं। साथ ही,
- Advertisement -
-
कैमल फार्म चौराहे पर हाई मास्क लाइट और साइनेज बोर्ड लगाने
-
हल्दीराम प्याऊ के पास डीमार्ट के सामने पार्किंग अव्यवस्था पर नगर निगम और यातायात पुलिस को संयुक्त कार्रवाई करने
-
नापासर जाने वाली सड़क के ROW से अवैध होर्डिंग हटाने
गैरहाजिर अधिकारी पर सख्ती
बैठक में पीडब्ल्यूडी एनएच एसई (Superintending Engineer) की अनुपस्थिति पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई और चेतावनी दी कि अगली बैठक में भी नहीं आने पर चार्जशीट दी जाएगी।
हेलमेट वितरण और यातायात जागरूकता
शाम को बीछवाल थाने में कलेक्टर और एसपी ने 50 नागरिकों को निशुल्क हेलमेट वितरित किए और यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया।