


बीकानेर: अवैध तार कनेक्शन काटने गए बीकेईएसएल (BKESL) कर्मचारियों पर हमला करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नाल थाना पुलिस में कनिष्ठ अभियंता अजित कुमार की शिकायत पर पूनमचंद, जयप्रकाश, महेश व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
स्वराज नगर करमीसर में हुई घटना
प्रार्थी अजित कुमार ने बताया कि उन्हें अवैध रूप से बिजली कनेक्शन जोड़े जाने की सूचना मिली थी। इस पर वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जब अवैध तार हटाने लगे, तो आरोपियों ने उन पर पत्थर फेंके और जान से मारने की धमकी दी।

राजकार्य में बाधा डालने का आरोप
अजित कुमार ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने सरकारी कार्य में बाधा डाली। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।