


6 साल से फरार तस्कर शायरी से पकड़ाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजस्थान क्राइम न्यूज: मादक पदार्थ तस्करी के मामले में छह साल से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राजाराम बिश्नोई पर एसपी गौरव यादव ने 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश की स्पेशल टीम ने उसे दबोचा।
सोशल मीडिया पर शायरी बनी गिरफ्तारी की वजह
पुलिस के अनुसार, राजाराम सोशल मीडिया पर लगातार शायरी पोस्ट करता था। जिला एवं आईजी कार्यालय की साइबर सेल उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी। हाल ही में उसने “दूसरों की शर्तों पर सुल्तान बनने से बेहतर है, अपनी मौत से फकीर बने रहें…” शायरी पोस्ट की।
जैसे ही पुलिस को यह पोस्ट मिली, उन्होंने तकनीकी निगरानी से उसकी लोकेशन ट्रेस की और बीकानेर के सदर थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

2019 से था फरार
राजाराम बिश्नोई के खिलाफ 2019 में रामसिंहपुर थाने में मादक पदार्थ तस्करी का केस दर्ज हुआ था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार छिपता रहा, लेकिन सोशल मीडिया की एक पोस्ट ने उसकी छह साल की फरारी खत्म कर दी।