


बाड़मेर जिले के रिड़मलसर गांव में दो बच्चों के लापता होने की खबर सामने आई है। इस संबंध में जेएनवीसी पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मामला 19 मार्च की सुबह करीब 10 बजे का है, जब रिड़मलसर निवासी परिवादी का 7 वर्षीय बेटा मुन्ना और उसके भाई का बेटा दिलखुश घर से निकले, लेकिन अब तक लौटकर नहीं आए। परिजनों ने बच्चों की तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो पुलिस को सूचना दी गई।

परिवादी ने अज्ञात व्यक्ति पर संदेह जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया जारी है।