


गजनेर में ट्रक से कुचलने की कोशिश, मारपीट का मामला दर्ज
गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र के कोड़मदेसर गांव में 18 मार्च की शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसमें कुछ लोगों पर ट्रक से कुचलने की कोशिश और मारपीट का आरोप लगा है।
इस मामले में शिवदास साध, निवासी कोड़मदेसर, ने कन्हैयालाल, अनिल, कालुदास, चैनदास, आसुदास और वलदेसदास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
क्या है मामला?
प्रार्थी शिवदास साध ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने गाली-गलौच करने के बाद ट्रक चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, तो आरोपी सरिए और लाठियां लेकर आए और मारपीट करने लगे।

पुलिस की कार्रवाई
गजनेर पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।