


बीकानेर पुलिस ने नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, 81 लाख की अफीम जब्त
बीकानेर रेंज पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 81 लाख रुपये से अधिक की अवैध अफीम बरामद की है। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई चुरू जिले से गुजरने वाले नेशनल हाइवे-52 पर की गई, जहां दूधवाखारा पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी।
नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध कार को रोका गया और तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन से करीब 16 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद हुई। पुलिस ने मध्यप्रदेश के नीमच जिले के रहने वाले दीपक नागदा और राहुल नागदा को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई अफीम की अनुमानित कीमत 81 लाख 25 हजार रुपये आंकी गई है।

इसके अलावा, पुलिस ने एमपी नंबर की कार को भी जब्त कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी यह अफीम मध्यप्रदेश से पंजाब ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अब पूरे तस्करी नेटवर्क की पड़ताल की जा रही है।