


अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई, पांच मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित
औषधि नियंत्रण विभाग ने मेडिकल स्टोर्स पर सख्त कार्रवाई करते हुए पांच दुकानों के अनुज्ञापत्र (लाइसेंस) अस्थायी रूप से निलंबित कर दिए हैं। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि जांच के दौरान कई अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।
बिग्गा बास रामसरा स्थित हिमांशु मेडिकोज का लाइसेंस 25 से 29 मार्च तक 5 दिनों के लिए निलंबित किया गया है। कीतासर बिदावतान स्थित हीना मेडिकल स्टोर, आरडी 682 स्थित भावना मेडिकल स्टोर और बांगड़सर स्थित अरुणा मेडिकल स्टोर के लाइसेंस 25 मार्च से 3 अप्रैल तक 10 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं। वहीं, रणजीतपुरा स्थित श्री गणपति मेडिकल का लाइसेंस 21 मार्च से 9 अप्रैल तक 20 दिनों के लिए निलंबित किया गया है।

औषधि विभाग ने मेडिकल स्टोर्स संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे नियमों का पालन सुनिश्चित करें, अन्यथा आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।