


पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीकानेर में बुधवार और गुरुवार को तेज बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि, सुबह से अब तक मौसम साफ बना हुआ है और हल्की धूप भी नजर आ रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, 20 मार्च को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के उत्तरी हिस्सों में बादल छाए रहने और मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश और तेज हवाओं के झोंके देखने को मिल सकते हैं।

इसके अलावा, बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों में भी बारिश होने की उम्मीद है। बीकानेर के लूणकरणसर, खाजूवाला और महाजन समेत कई क्षेत्रों में फिलहाल हल्के बादल छाए हुए हैं, जिससे मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं।