


बीकानेर। मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र की जेबी कॉलोनी में हुए मनीषा हत्याकांड में आरोपी गोपाल कुम्हार ने पुलिस पूछताछ में कई नए खुलासे किए हैं। आरोपी ने कबूल किया कि वह वारदात से पहले होटल में ठहरा था और मनीषा के घर पहुंचने से पहले पेट्रोल और हथौड़ा लेकर आया था।
हत्या की साजिश:
- पुलिस के अनुसार, गोपाल और सुमन की साजिश के चलते यह वारदात हुई।
- आरोपी गोपाल ने मनीषा की जेठानी सुमन के साथ अवैध संबंध होने की बात स्वीकार की।
- जब मनीषा को इसका पता चला तो उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची गई।
- 7 मार्च को मौका पाकर हत्या को अंजाम दे दिया गया।
पहले भी की थी हत्या की कोशिश:
- आरोपी ने 4 मार्च को भी मनीषा को मारने की योजना बनाई थी, लेकिन परिवार के सदस्य घर आ गए थे।
- 7 मार्च को तुलसी सर्किल के पास होटल में ठहरकर पूरी योजना को अंजाम दिया।
- हत्या के बाद होटल लौटकर कपड़े बदले और फिर घर चला गया।
रिमांड पर आरोपी:
- गोपाल को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
- सुमन को 2 दिन की रिमांड पर भेजा गया है।
- पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा और पेट्रोल की बोतल बरामद कर ली है।
👉 जांच जारी है, पुलिस इस साजिश में और गहराई से पड़ताल कर रही है।
