


बस ड्राइवर ने नाबालिग लड़कियों से बदसलूकी कर सुनसान सड़क पर उतारा
बीकानेर। अनूपगढ़ से बीकानेर आ रही एक बस में नाबालिग लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
क्या है पूरा मामला?
रविवार रात करीब ढाई बजे, बीकानेर डिपो की बस (RJ 07 PA 6142) में दो नाबालिग बहनों और उनकी 19 वर्षीय बड़ी बहन ने सफर किया। भीड़ के कारण बस के केबिन में बैठीं इन बहनों में से एक का पैर गलती से इंजन से टकरा गया। इसी बात पर बस ड्राइवर कुलदीप ने उनके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी।
ड्राइवर ने सुनसान सड़क पर उतारा
ड्राइवर की बदसलूकी से घबराकर लड़कियां रोने लगीं, लेकिन इसके बावजूद उसने उनकी परेशानी को नजरअंदाज कर दिया। मामला तब और गंभीर हो गया जब गांव पतरोड़ा से करीब 3 किलोमीटर आगे, ड्राइवर ने तीनों बहनों को जबरदस्ती बस से उतार दिया।
- Advertisement -

परिजनों ने पुलिस से की शिकायत
घबराई लड़कियों ने तुरंत अपने रिश्तेदारों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें अनूपगढ़ पुलिस थाने लेकर गए। वहां ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।
पुलिस और रोडवेज प्रबंधन ने दी जांच का आश्वासन
एसआई सरदार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, बीकानेर रोडवेज डिपो की मुख्य प्रबंधक इंद्रा ने भी इस घटना पर संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।