


बीकानेर। मुक्ताप्रसाद नगर की जेबी कॉलोनी में 7 मार्च को मिले मनीषा चौधरी के अधजले शव के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस हत्याकांड में चूरू के बीदासर निवासी गोपाल (41) पुत्र आसुराम कुम्हार को गिरफ्तार किया गया है।
जांच में खुलासा हुआ कि गोपाल के मृतका की जेठानी सुमन के साथ अवैध संबंध थे। जब मनीषा को इसकी भनक लगी, तो उसने इसका विरोध किया और परिजनों को बताने की धमकी दी। इसी कारण गोपाल और सुमन ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच डाली।
प्लानिंग और हत्या का खौफनाक तरीका
गोपाल ने वारदात को अंजाम देने से पहले कई क्राइम वेब सीरीज देखी और पूरी प्लानिंग की। उसने दो दिन पहले मनीषा के घर की रेकी की। मौका पाकर वह घर में घुसा और हथौड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए उसने पेट्रोल डालकर शव को जला दिया और फरार हो गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और खुलासा
पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन किया गया। करीब 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और 300 लोगों से पूछताछ की गई। सात दिन की गहन जांच के बाद पुलिस ने गोपाल को गिरफ्तार कर लिया।
- Advertisement -

गिरफ्तारी के बाद आरोपी की साजिश बेनकाब
गोपाल और सुमन ने पुलिस को गुमराह करने के लिए धरना-प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया। लेकिन जब पुलिस ने सबूत इकट्ठे किए, तो पूरी साजिश का खुलासा हो गया।
पुलिस टीम होगी पुरस्कृत
इस मामले के सफल खुलासे पर पुलिस टीम को सम्मानित किया जाएगा। टीम में सीआई धीरेन्द्र सिंह शेखावत, एएसआई दीपक यादव सहित कई पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।