


बीकानेर। 21 मार्च को एमएम ग्राउंड में आयोजित होने वाले रोजगार सहायता शिविर में युवाओं के पंजीकरण के लिए शहर भाजपा भी सहयोग करेगी। सोमवार को बीकानेर पश्चिम विधायक सेवा केंद्र में शहर भाजपा और मंडल अध्यक्षों की मौजूदगी में शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया।
बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पांच वर्षों में चार लाख से अधिक सरकारी नौकरियां और दस लाख रोजगार देने का संकल्प लिया है। इस कड़ी में रोजगार विभाग द्वारा लगातार रोजगार सहायता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 21 मार्च को होने वाले शिविर का अधिक से अधिक युवाओं को लाभ मिले, इसके लिए शहर भाजपा कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों और विभिन्न स्थानों पर अगले तीन दिनों तक शिविर लगाकर पंजीकरण कराएगी।
शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पबद्ध हैं। सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक युवाओं तक पहुंचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है, और मंगलवार से इस पहल की शुरुआत की जाएगी।

रोजगार मेला 21 मार्च को सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा, जिसमें प्रतिष्ठित नियोक्ताओं को आमंत्रित किया गया है। शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों की स्टॉल्स भी लगेंगी। युवाओं की सुविधा के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण की भी सुविधा दी गई है।
- Advertisement -
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विशाल गोलछा, प्रेम गहलोत, दिनेश चौहान, आशा आचार्य, कपिल शर्मा, धर्मपाल डूडी, प्रकाश बारूपाल, देवरूप सिंह शेखावत, मुकेश सैनी, राजकुमार पारीक, वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र शर्मा, किशन चौधरी सहित अन्य नेता मौजूद रहे।