


पांचू पुलिस थाने में 14 मार्च को भादला गांव में हुई एक गंभीर घटना का मामला दर्ज किया गया है। भादला निवासी श्यामलाल पुत्र मोहनराम सांसी ने शिकायत दर्ज कराई कि नेनाराम, राजूराम, उदाराम, हंसराज (पुत्रगण मोहनराम), काली (पत्नी राजूराम), लिछमा (पत्नी हंसराज), बीजी (पत्नी नेनूराम) और आशी (पत्नी उदाराम) ने एकराय होकर उनके घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया।
आरोप है कि सभी ने हाथों में लाठियां और लोहे की खुरी लेकर परिवादी, उनके पिता, बच्चों और पत्नी के साथ मारपीट की। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस ने श्यामलाल की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश पैदा कर दिया है।