


नापासर में बोलेरो-कार भिड़ंत, कई घायल
नापासर थाना क्षेत्र के रूपनाथ जी के थान के पास बोलेरो और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में छह से अधिक लोग घायल हो गए।
Contents
भाजपा नेता ने निभाई मानवता
घायलों को भाजपा नेता अशोक प्रजापत ने मानवता दिखाते हुए अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि बोलेरो में बादनू निवासी लोग थे, जो किसी साथी को दिखाकर गांव लौट रहे थे, जबकि कार में स्वर्णकार समाज के लोग बीकानेर जा रहे थे।

गाड़ियों को हटाने में जुटी पुलिस
टक्कर से दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क से वाहनों को हटाने का काम शुरू कर दिया।