


राजस्थान सरकार ने ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में बच्चों की शिक्षा और पोषण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से 994 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन शुरू कर दिया है। डिप्टी सीएम और महिला एवं बाल विकास मंत्री, दीया कुमारी ने विधानसभा में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि साल 2024-25 के दौरान हर विधानसभा क्षेत्र में 5-5 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का लक्ष्य तय किया गया था, जिसे अब पूरा कर लिया गया है। इन केंद्रों का विशेष ध्यान राज्य के जनजातीय, मरुस्थलीय, और दुर्गम क्षेत्रों पर रहेगा, जहाँ इनकी सबसे ज्यादा जरूरत है।

केंद्र सरकार की नीति के अनुसार, 400 से 800 की आबादी पर एक केंद्र, 800 से 1600 पर दो, और इसी अनुपात में अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने का प्रावधान है। दीया कुमारी ने बताया कि सभी प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे जा चुके हैं और उनकी स्वीकृति की प्रतीक्षा है।