बीकानेर। होली की रंगत अपने चरम पर है, और हर ओर उत्सव का माहौल बना हुआ है। इसी क्रम में पारीक चौक स्थित कोडमदेसर भैरूंजी मंदिर में हर वर्ष की भांति आयोजित होने वाला फाग महोत्सव 12 मार्च 2025 को शाम 7 बजे से शुरू होगा।
समिति के पंकज पारीक ने बताया कि यह आयोजन पिछले चार वर्षों से नियमित रूप से हो रहा है। हालांकि, इस वर्ष इसे थोड़ा संकुचित किया गया है। इस बार कार्यक्रम में गायन और भजन के आयोजन को स्थगित कर केवल बाबा का अभिषेक, फाग और विधिवत पूजन किया जाएगा। इसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।
स्थानीय निवासियों का सहयोग: इस आयोजन में स्थानीय निवासियों का विशेष योगदान रहता है। हर आयु वर्ग के लोग इस भक्तिमय आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। भैरूंजी मंदिर में इस महोत्सव को देखने और उसमें सम्मिलित होने के लिए दूर-दूर से भक्तजन आते हैं।