


होली महोत्सव का उल्लास और देवी आशापुरा रम्मत का अद्भुत नजारा
बीकानेर: होली के पावन अवसर पर बीकानेर के बिस्सों का चौक एक बार फिर श्रद्धा और सांस्कृतिक उत्साह का केंद्र बना। हर साल की तरह इस बार भी देवी आशापुरा नाट्य एवं कला संस्थान के तत्वावधान में माता के बाल स्वरूप का अवतरण हुआ, जिसने मोहल्ले में भक्तों के दिलों में आस्था की नई ऊर्जा का संचार किया।

मुख्य झलकियां:
- रात्रि पूजा: रात 11 बजे चौक श्रद्धालुओं से भर गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ योगेश कुमार बिस्सा ने देवी मां की पूजा सम्पन्न करवाई।
- रम्मत की शुरुआत: रात 2 बजे रम्मत का मंचन आरंभ हुआ। इसमें भाभी-देवर के संवाद और नाटकीय घटनाक्रम ने दर्शकों को बांधे रखा।
- कथानक: राजा फूलसिंह के सियालकोट से मुलतान तक के संघर्ष और नौटंकी की शहजादी से मुलाकात ने इस लोक नाट्य में चार चांद लगा दिए।
- श्रद्धालुओं का उत्साह: चौक खचाखच भर गया, और देवी मां के जयकारे पूरे माहौल को भक्तिमय बना रहे थे।