


विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला: आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज
श्रीगंगानगर: विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीगंगानगर के कोतवाली पुलिस थाने में ऋषि मिड्ढा ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, शिव शक्ति इंटरप्राइजेज के संचालक रोहित कुमार, उनकी पत्नी पाओलीन और सहयोगी अनिल टाक ने मिलकर मेहुल मिड्ढा को दुबई के रास्ते अमेरिका भेजने और नौकरी दिलाने का वादा किया था।

घटना का विवरण:
- जालसाजी का तरीका: आरोपियों ने कैलिफोर्निया स्थित एक आयरन कुक नामक रेस्टोरेंट में नौकरी और उसके बाद स्थायी निवास (पीआर) दिलाने का दावा किया। 15 अगस्त 2023 को मेहुल मिड्ढा ने अपना रिज्यूम और पासपोर्ट उन्हें सौंपा।
- धनराशि का लेन-देन: 1 सितंबर 2023 से 15 मई 2024 के बीच, पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खातों में कुल ₹2.67 लाख ऑनलाइन ट्रांसफर किए। यह धनराशि वीजा, यात्रा, और दस्तावेज प्रक्रिया के नाम पर मांगी गई थी।
- आरोपियों के झूठे वादे: आरोपियों ने आश्वासन दिया कि दिसंबर 2023 तक वीजा लगवाकर मेहुल को दुबई और फिर ओमान के रास्ते अमेरिका भेजा जाएगा। लेकिन बाद में यह बात सामने आई कि आरोपियों ने फर्जी टिकट भिजवाए और झूठे दस्तावेज प्रस्तुत किए।
- धोखाधड़ी का खुलासा: जब पीड़ित ने आरोपियों से धन वापसी की मांग की, तो उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। इसके बाद, ऋषि मिड्ढा ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ठगी के इस मामले ने विदेश जाने की चाह रखने वाले लोगों को सतर्क रहने का संदेश दिया है।