

सिंथेसिस के प्रिंस चौधरी इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए चयनित
बीकानेर – सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ श्वेत गोस्वामी के अनुसार संस्थान के भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा वर्ष 24-25 में इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित बाल वैज्ञानिकों की सूची जारी कर दी गई है। उनमें संस्थान के कक्षा 8 वीं के प्रिंस चौधरी चयनित हुए है । इन्होने युग्लीना आधारित एयर प्यूरीफायर से संबंधित अपना आईडिया सबमिट किया था। इस तरीके से बहुमंजिला इमारत व फ्लेट आदि में प्राकृतिक हवा संभव है। यह मॉडल घरों में हवा में बढ़ता प्रदूषण कम करेगा और लोगो को साँस सम्बंधित बीमारियों से बचाने में मदद करेगा।
विदित रहे कि इंस्पायर अवार्ड में चयनित हर बाल वैज्ञानिक को अपने दिए गए आइडिया पर खुद का मॉडल तैयार करने के लिए 10 हजार रूपए उनके खाते में सीधे ही जमा कराए जाएंगे। उनके तैयार किए मॉडल को जिला स्तरीय प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा। जिला स्तर पर चयनित मॉडल में से 10 फीसदी मॉडल का राज्य स्तर पर तथा राज्य स्तर पर चयनित मॉडल में से 10 फीसदी का राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित बाल वैज्ञानिकों के मॉडल राष्ट्रपति भवन में आयोजित प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए जाएंगे। राज्य से 60 बाल वैज्ञानिक होंगे राष्ट्रीय स्तर पर चयनित।

प्रिंस ने बताया कि इस मॉडल को बनाने की प्रेरणा सिंथेसिस प्री-फाउण्डेशन इंचार्ज इंजीनियर चिरायु सारवल सर से मिली। इस अवसर पर संस्थान के निदेशकों ने विधार्थियों को सैद्धांतिक शिक्षा के अलावा प्रायोगिक शिक्षा में भी उत्साह से भाग लेने के लिए मोटीवेट किया।