


विधानसभा सत्र के दौरान कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने भूजल विभाग में लंबे समय से रिक्त पड़े पदों को भरने की मांग उठाई। उन्होंने विधानसभा पटल पर बताया कि विभाग में करीब 85 प्रतिशत पद खाली हैं, जिससे नलकूप खुदाई और अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
भाटी ने कहा कि कई नलकूप खुदाई मशीनों पर केवल एक कर्मचारी कार्यरत है, जिससे कार्य की गति धीमी हो गई है। जहां भूजल विभाग को एक नलकूप खुदाई में एक माह लग जाता है, वहीं निजी फर्म यह कार्य मात्र 3-5 दिनों में पूरा कर लेती हैं। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि क्या सरकार विभाग को बंद कर अन्य विभाग में मर्ज करने का विचार कर रही है या फिर जल्द रिक्त पदों को भरने की योजना है।

विधायक भाटी ने यह भी बताया कि बीकानेर के लिए जो नलकूप खुदाई मशीन जोधपुर से उपलब्ध कराई जाती है, वह पिछले डेढ़ महीने से खराब पड़ी है। साथ ही, सरकारी खुदाई में 8 इंच की केसिंग डाली जाती है, जबकि निजी खुदाई में 20 इंच की केसिंग इस्तेमाल होती है। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या रोटरी मशीनों को खरीदने या बदलने की कोई योजना है।