


हनुमानगढ़ जिले में एक लूटेरी दुल्हन द्वारा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शादी के महज आठ दिन बाद ही दुल्हन ने अपने पति को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और घर में रखे सोने-चांदी के गहने, नकदी और कीमती सामान लेकर फरार हो गई।
पीड़ित जयवीर ने भादरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक, जयवीर की शादी 23 फरवरी को संगीता कुमारी (निवासी बिहार) से करवाई गई थी। शादी से पहले ही जयवीर ने अपने एक परिचित के कहने पर दो लाख रुपये भी दिए थे, जिसने विश्वास दिलाया था कि लड़की अच्छे परिवार से है।
शादी के बाद 25 फरवरी को नवविवाहित दंपती गांव मुन्दडियाबड़ा लौट आया। लेकिन 5 मार्च की रात संगीता कुमारी ने जयवीर को कोई नशीला पदार्थ पिलाया, जिससे वह बेसुध हो गया। इस दौरान वह घर में रखे गहने, एक लाख रुपये नकद और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गई।

सुबह जब जयवीर की आंख खुली, तो घर का सामान बिखरा हुआ था और संगीता गायब थी। जब उसने शादी कराने वाले परिचित से बात की, तो उसने यह कहते हुए धमकी दी कि यह एक संगठित गिरोह है और यदि कोई कानूनी कार्रवाई की गई तो झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा देंगे।
- Advertisement -
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।