


बीकानेर में आज रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने मंत्री से मुलाकात की और उन्हें बीकानेर रेलवे से जुड़ी कई अहम मांगों का ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में राठी ने बीकानेर से द्वारिका तक सीधी रेल सेवा की मांग की, क्योंकि द्वारिका सनातन धर्म का प्रमुख धार्मिक स्थल है, लेकिन फिलहाल बीकानेर से वहाँ कोई ट्रेन सेवा नहीं है। इसके अलावा, राठी ने वरिष्ठ नागरिकों और अधिस्वीकृत पत्रकारों को रेल यात्रा में 50 प्रतिशत किराए में छूट देने की भी मांग की।
व्यापार मंडल अध्यक्ष ने यह भी सुझाव दिया कि कैंसर पीड़ितों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नियम में बदलाव किया जाए, बीकानेर स्टेशन के प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाई जाए और बीकानेर को अन्य प्रमुख शहरों जैसे लुधियाना, पुष्कर, अजमेर, और ब्यावर से रेल मार्ग से जोड़ा जाए।
राठी ने बीकानेर से दिल्ली के लिए इंटसिटी/जन शताब्दी ट्रेन, बीकानेर से कोलायत, रामदेवरा, हावड़ा के लिए अधिक ट्रेनें, और बीकानेर से उदयपुर के लिए नई ट्रेन सेवा की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने ट्रेनों के संचालन समय में भी बदलाव की मांग की, ताकि यात्रियों को अधिक सुविधा हो।
- Advertisement -

ज्ञापन में विशेष रूप से बीकानेर के धार्मिक स्थलों, जैसे पुनरासर और सूड़सर धाम को रेल मार्ग से जोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। राठी ने कहा कि यदि इन मांगों को पूरा किया जाता है, तो न केवल बीकानेर के नागरिकों को लाभ होगा, बल्कि इससे बीकानेर के व्यापारिक समुदाय को भी लाभ मिलेगा।
इस मौके पर व्यापार मंडल के सचिव संजय सांड, विजय बाफना, वेद अग्रवाल, प्रकाश राठी और विलियम शर्मा भी उपस्थित थे