


हनुमानगढ़ के नोहर क्षेत्र में आबकारी विभाग और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 78 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है। यह शराब पंजाब से ट्रक के जरिए गुजरात भेजी जा रही थी।
शनिवार को रावतसर क्षेत्र के सीपीएस रिसॉर्ट के पास नाकाबंदी के दौरान ट्रक (संख्या यूपी 78 डीएन 4225) को रोका गया। तलाशी के दौरान ट्रक में 11,760 बोतलों से भरी 980 पेटियां मिलीं, जो पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांडों की थीं। ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

आबकारी विभाग के अनुसार, इस शराब की कुल कीमत लगभग 78 लाख रुपए आंकी गई है। यह खेप हनुमानगढ़ और बीकानेर होते हुए गुजरात पहुंचाई जानी थी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।