


शहर के स्पा सेंटरों और कैफे में अनैतिक गतिविधियों के आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के पदाधिकारियों ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा। वीएचपी के जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि इन स्थानों पर होने वाली गतिविधियां समाज में गलत संदेश दे रही हैं। उन्होंने प्रशासन से इन गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की।
अनिल शर्मा ने आरोप लगाया कि कई कैफे और स्पा सेंटरों में बने केबिन्स का दुरुपयोग किया जा रहा है और प्रति घंटे के हिसाब से पैसों की वसूली की जा रही है। उनका कहना है कि यदि प्रशासन एक महीने के अंदर कार्रवाई नहीं करता है, तो वीएचपी के कार्यकर्ता स्वयं इन स्थानों पर जाकर कार्रवाई करेंगे।
प्रमुख पदाधिकारी शामिल: इस ज्ञापन सौंपने के दौरान वीएचपी विभाग मंत्री विनोद सैन, जिला महामंत्री ऋषिराज सिंह, बजरंग दल के जिला सह संयोजक बजरंग तंवर, और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी जैसे संतोषानंद जी महाराज, बसंत जी शर्मा, रामलाल जी खत्री, और राजू गहलोत भी उपस्थित रहे।

यह मामला शहर में चर्चा का विषय बन गया है। प्रशासन द्वारा कार्रवाई की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। ऐसे मामलों में संतुलित और प्रभावी कार्रवाई से ही स्थिति को नियंत्रित किया जा सकेगा।