Khabar21
  • होम
  • बीकानेर
  • राजस्थान
  • देश-दुनिया
  • व्यापार
  • मनोरंजन
  • धार्मिक
  • करियर
  • खेल
Reading: सक्सेस टॉक्स : चारों स्पीकर्स ने अपनी कहानियों से जनता में जोश भर दिया
Share
Aa
Aa
Khabar21
  • होम
  • बीकानेर
  • राजस्थान
  • देश-दुनिया
  • व्यापार
  • मनोरंजन
  • धार्मिक
  • करियर
  • खेल
Search
  • होम
  • बीकानेर
  • राजस्थान
  • देश-दुनिया
  • व्यापार
  • मनोरंजन
  • धार्मिक
  • करियर
  • खेल
Follow US
Khabar21 > Blog > बीकानेर > सक्सेस टॉक्स : चारों स्पीकर्स ने अपनी कहानियों से जनता में जोश भर दिया
बीकानेर

सक्सेस टॉक्स : चारों स्पीकर्स ने अपनी कहानियों से जनता में जोश भर दिया

admin
admin Published March 6, 2025
Last updated: 2025/03/06 at 11:43 PM
Share
SHARE
Chat on WhatsApp
Share News

सक्सेस टॉक्स : चारों स्पीकर्स ने अपनी कहानियों से जनता में जोश भर दिया

“उसने सरेआम मेरे चेहरे पर एसिड फेंक दिया। उसने मेरी शक्ल बदल डाली, लेकिन मेरा मन नहीं। मैंने उस वक्त उस आदमी को 10 साल की सजा दिलवाई, जब देश में इस पर कोई क़ानून भी नहीं बना था। …और आज मैं जिस मुकाम पर हूं, वो उस आदमी के लिये किसी फांसी की सज़ा से कम नहीं है।”

बॉलीवुड फिल्म छपाक फेम एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी ने जैसे ही ऐसा कहा, रवींद्र रंगमंच का ओपन थियेटर तालियों से गूंज उठा। और ठीक ऐसी ही प्रतिक्रिया सक्सेस टॉक्स के चारों स्पीकर्स की कहानियों के दौरान देखने को मिली।

रविवार को बीकानेर के रवींद्र रंगमंच में ख़बर अपडेट द्वारा पॉजीटिव जर्नलिज्म प्रोग्राम- ‘सक्सेस टॉक्स’ का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्तर की 4 वक्ताओं- कालबेलिया नृत्यांगना पद्मश्री गुलाबो सपेरा, एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. कृति भारती और सीनियर एकेडमिशियन डॉ. तनुश्री मुखर्जी ने अपने संघर्ष की कहानियों से ऑडियंस को प्रेरित कर दिया। 2 सेशंस में होने वाले इस कार्यक्रम के पहले सेशन में सीनियर एकेडमीशियन और कैंसर सर्वाइवर डॉ. तनुश्री मुखर्जी, पद्मश्री से सम्मानित गुलाबो सपेरा, विश्व की 100 प्रभावी महिलाओं में शामिल और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. कृति भारती और एसिड अटैक सर्वाइवर व मोटिवेशनल स्पीकर लक्ष्मी अग्रवाल ने अपनी कहानी ऑडियंस के साथ साझा की। इस दौरान कई बार ऐसे मौक़े जब जनता भाव-विभोर हो गई। कभी तकलीफें सुनकर रो पड़ी तो कभी जोश-जुनून से भर गई। ऑडियंस में सक्सेस टॉक्स को लेकर अच्छा उत्साह देखा गया।

- Advertisement -

बीकानेर में सक्सेस टॉक्स का यह दूसरा आयोजन था। जिसमें बीकानेर के प्रमुख विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, कोचिंग इंस्टीट्यूट और यूथ समेत बीकानेर की प्रबुद्ध जनता को आमंत्रित किया गया है। शुरुआत में डॉक्यूमेंट्री फिल्म के जरिए ख़बर अपडेट के पत्रकारिता में किये गये नवाचारों को दिखाया गया।

इसके बाद लालेशवर महादेव के महंत विमर्शानंद गिरि ने अपने उद्बोधन के माध्यम से ‘सक्सेस’ की असली परिभाषा से सबको अवगत करवाया।

कार्यक्रम का उद्देश्य समझाते हुए ख़बर अपडेट के प्रधान संपादक हेम शर्मा ने बताया कि “ख़बर अपडेट ने हमेशा लीक से हटकर काम किया है। फिर चाहे वो बीकानेर के सर्वांगीण विकास पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म हो या फिर कोलायत को धार्मिक-तीर्थाटन क्षेत्र के रूप में स्थापित करने के लिये किया जा रहा हमारा प्रयास। सक्सेस टॉक्स’ भी ‘पॉजीटिव जर्नलिज्म’ का एक ऐसा ही प्रोग्राम है। जिसका उद्देश्य देश के रोल मॉडल्स को मंच देकर जनता को प्रेरित करना है। ख़बर अपडेट के सुमित को इस प्रयास में बीकानेर के स्नेह और सहयोग की जरुरत है।”

दूसरे यानी इंटरेक्शन सेशन में सक्सेस टॉक्स के फाउंडर सुमित शर्मा ने स्पीकर्स का इंटरव्यू किया और जनता के सवाल स्पीकर्स तक पहुंचाये। सुमित ने बताया कि “पॉजीटिव जर्नलिज्म का यह मंच 2021 में शुरु किया गया था। वहीं, बीकानेर में पहली सक्सेस टॉक्स में पिपलांत्री गांव से पद्मश्री से सम्मानित श्याम सुंदर पालीवाल, बीबीसी की सीनियर जर्नलिस्ट सारिका सिंह और मोटिवेशन स्पीकर रौशन नागर को बुलाया गया था। तब बीकानेर की जनता ने हमें भरपूर प्यार दिया था। इस प्लेटफॉर्म पर अब तक 45 से ज्यादा कहानी सुनवाई जा चुकी है। जिनमें पद्म पुरस्कार से सम्मानित हस्तियों से लेकर कई IAS अधिकारी और विभिन्न क्षेत्रों के शीर्षस्थ लोग शामिल हैं। अब हम देश के अन्य शहरों में भी ऐसी टॉक्स का आयोजन रखने जा रहे है, ताकि आम आदमी की सफलता की कहानियों से जनता प्रेरित हो सके, सकारात्मक हो सके।“

कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों समेत चारों स्पीकर्स ने सक्सेस टॉक्स प्लेटफॉर्म की तारीफ की। लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि “सक्सेस टॉक्स का कॉन्सेप्ट बहुत अच्छा है। यह प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर भी है। इसलिये इस कार्यक्रम को हम ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया पसंद करेंगी। देखियेगा कि आने वाले समय में करोड़ों लोग इसे पसंद करेंगे।”

गुलाबो ने कहा कि “ख़बर अपडेट तो मेरा परिवार है। इस मीडिया हाउस ने कोरोना के दौरान भी मेरी मदद की। तब मेरी आवाज़ भारत सरकार तक पहुंचाई और मेरे घर का बिजली कनेक्शन वापिस शुरु करवाया था। मैं कालबेलिया डांस को घर-घर तक पहुंचाना चाहती हूं। इसके लिये कालबेलिया डांस घराना बनाना चाहती हूं। मैं अभी बीकानेर की धरती पर बैठी हूं। मैं चाहती हूं कि ख़बर अपडेट के माध्यम से मेरी यह मांग बीकानेर के सांसद और केंद्रीय मंत्री तक बात पहुंचे ताकि मेरा हर-घर गुलाबो वाला सपना पूरा हो सके। एक और बात मैं कहना चाहती हूं कि राजस्थान में ऐसे कई छोटे कलाकार हैं, जो अच्छा काम कर रहे हैं। उन्हें भी सक्सेस टॉक्स पर बुलाकर बड़ी पहचान मिलनी चाहिये।”

डॉ. कृति भारती ने बताया कि “स्वामी विमर्शानंद जी महाराज ने यह आशीर्वाद दिया है कि सक्सेस टॉक्स ने 1008 कार्यक्रम हों। मेरी भी शुभकामनाएं रहेंगी कि आप 1008 प्रोग्राम करें और ‘पॉजीटिव जर्नलिज्म’ के इस प्लेटफॉर्म के जरिये देश-दुनिया तक सकारात्मकता का संदेश पहुंचाएं।”

डॉ. तनुश्री मुखर्जी ने कहा कि “मुझे हमेशा से ही सक्सेस टॉक्स का कॉन्सेप्ट बहुत पसंद रहा है। मैंने पहले भी कई टॉक्स सुनी हैं। आज भी भले ही मैं स्पीकर के तौर पर आई हूं लेकिन बाकी स्पीकर्स की कहानियों से मुझे बहुत इंस्पीरेशन मिली है। मेरे लिये तो एक और गर्व की बात है कि सक्सेस टॉक्स के फाउंडर सुमित शर्मा हमारी एमिटी यूनिवर्सिटी के ही पूर्व छात्र हैं। इसलिये मेरी शुभकामनाएं हमेशा सक्सेस टॉक्स के साथ रहेगी।”

कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ पत्रकार हेम शर्मा और अतिथियों ने सभी स्पीकर्स, स्पॉन्सर्स, टीम अंब्रेला और संचालक समेत इस कार्यक्रम से जुड़े हर सहयोगी को ‘सक्सेस टॉक्स’ की रेप्लिका देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन- संजय पुरोहित ने किया।

इस कार्यक्रम में विधायक जेठानंद व्यास, एमजीएसयू के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित, नवनियुक्त बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, डॉ. हेमंत दाधीच, व्यापारिक संगठनों से जय प्रकाश अग्रवाल, उद्यमी राजेश चूरा, डॉ. ओ. पी. श्रीवास्तव समेत कई क्षेत्रों के प्रतिनिधियों और शहर के प्रबुद्ध लोगों ने शिरकत की। अंत में कार्यक्रम संयोजक आरजे रोहित शर्मा ने पधारे हुए सभी स्पीकर्स, बीकानेर की जनता और गणमान्य लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

आपको बता दें कि इस आयोजन में बीकाजी, सिंथेसिस इंस्टीट्यूट, सुखजन अपार्टमेंट, 9 स्टार ब्रोकिंग, सनप्लस पावर, रेयान इंटरनेशनल स्कूल, राउंड टेबल, लॉन्गी इंडस्ट्रीज, सागर फैशन, मंगलम होटल्स, गोविंद भादू, लुक्स ब्यूटी पार्लर, शू बैंक ने सहयोगियों के तौर पर जुड़े। वहीं अन्य सहयोगियों के तौर पर एड पिक्सल, नीतू हॉलीडे, शगुन प्रोडक्शन, परफेक्ट इवेंट मैनेजमेंट भी जुड़े।


Share News

admin March 6, 2025
Share this Article
Facebook TwitterEmail Print

Latest Post

ड्राइवर की लापरवाही से पलटी स्कॉर्पियो, महिला की मौत और पांच लोग घायल
बीकानेर
डॉक्टर की चेतावनी के बावजूद शराब पीने से युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
बीकानेर
भजनलाल सरकार लाएगी 12 नई नीतियां, कृषि से एयरोस्पेस तक होगा बड़ा बदलाव
राजस्थान
गुसाईसर बड़ा में एक रात चार घरों में चोरी, गांव में दहशत
बीकानेर
बीकानेर की गोचर भूमि पर विधायक व्यास सक्रिय, मुख्यमंत्री कार्यालय ने दिया निर्देश
बीकानेर
पुलिस खेल कोटा भर्ती विवाद: विधायकों ने सीएम भजनलाल से नियमों पर पुनर्विचार की मांग की
बीकानेर
सड़क हादसों पर सख्त हुआ प्रशासन, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लाइसेंस होंगे रद्द
राजस्थान
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान शुरू, हर मतदाता को गणना प्रपत्र भरना अनिवार्य
राजस्थान

You Might Also Like

बीकानेर

ड्राइवर की लापरवाही से पलटी स्कॉर्पियो, महिला की मौत और पांच लोग घायल

Published November 4, 2025
बीकानेर

डॉक्टर की चेतावनी के बावजूद शराब पीने से युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

Published November 4, 2025
बीकानेर

गुसाईसर बड़ा में एक रात चार घरों में चोरी, गांव में दहशत

Published November 4, 2025
बीकानेर

बीकानेर की गोचर भूमि पर विधायक व्यास सक्रिय, मुख्यमंत्री कार्यालय ने दिया निर्देश

Published November 4, 2025
Khabar21
Follow US

© Copyright 2022, All Rights Reserved Khabar21 | Designed by Uddan Promotions Pvt. Ltd.

  • About Us
  • Contact
  • Privacy Policy
Join WhatsApp Group

Removed from reading list

Undo
Welcome Back!

Sign in to your account

Lost your password?