


बीकानेर में नगर निगम ने बकाया यूडी टैक्स की वसूली को लेकर सख्त रुख अपनाया है। करोड़ों रुपये के टैक्स न चुकाने वालों पर कार्रवाई करते हुए दो भवनों को तीन महीने के लिए सीज करने का आदेश जारी किया गया है।
कार्रवाई के आदेश: आयुक्त मयंक मनीष ने नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 131, 132 और 133 के तहत यह आदेश जारी किए। बुधवार को सर्राफा बाजार तेलीवाड़ा के पास एक बिल्डिंग को सीज करने की कार्रवाई शुरू की गई। कई बार नोटिस देने के बावजूद यूडी टैक्स जमा न करने पर यह कदम उठाया गया। दूसरी कार्रवाई नोखा रोड स्थित जैन कॉलेज के पीछे की जाएगी, जहां बकाया टैक्स की वजह से बिल्डिंग को सीज किया जाएगा।
तैयारियां और सूची: निगम ने यूडी टैक्स के बकाएदारों की सैकड़ों प्रतिष्ठानों की सूची तैयार कर ली है। जिन पर नोटिस जारी किया जा चुका है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

वित्तीय दबाव: वित्तीय वर्ष पूरा होते ही निगम पर टैक्स वसूली का दबाव बढ़ गया है। इसे देखते हुए बकाया टैक्स न देने वालों के प्रतिष्ठानों को सीज करने की योजना बनाई गई है।