


निर्माणाधीन मकान से गिरकर महिला की मौत
बीकानेर। जयपुर रोड स्थित खाओसा रेस्टोरेंट के पास 4 मार्च की रात निर्माणाधीन मकान से गिरने से एक 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई। यह घटना जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र की है। मृतका के पति रामस्वरूप ने इस घटना के संबंध में मर्ग दर्ज करवाई है।
घटना का विवरण
प्रार्थी रामस्वरूप ने बताया कि उसकी पत्नी रानी, जो मजदूरी कर रही थी, निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल पर काम करते समय नीचे गिर गई। उसे तत्काल पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- Advertisement -

जांच जारी
पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।