


बीकानेर। ऐसी घटनाएं अक्सर नहीं सुनने को मिलती कि किसी वाहन का टोल कट जाए, जबकि वह घर के गैराज में खड़ा हो। बीकानेर के किश्मीदेसरी निवासी जयराम गहलोत, जो कृषि महाविद्यालय में कैशियर हैं, इस अनोखी घटना का शिकार हुए। उनकी कार पिछले सात दिनों से उनके गैराज में खड़ी थी, लेकिन मंगलवार को उन्हें जैतपुर टोल प्लाजा पर उनकी कार से 45 रुपए टोल कटने का मैसेज प्राप्त हुआ।
जयराम गहलोत की कार पर आईसीआईसीआई बैंक का फास्टटैग लगा हुआ है। उन्होंने इस अनियमितता के बारे में तुरंत फास्टटैग टोल-फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज की। शिकायत दर्ज कराते समय, कस्टमर केयर कर्मचारी ने पहले इस घटना को स्वीकारने से इनकार कर दिया। हालांकि, जयराम के जोर देने और बहस के बाद, कर्मचारी ने शिकायत को स्वीकार किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि गलत तरीके से कटी गई राशि वापस उनके बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

इस मामले को लेकर जयराम गहलोत ने बताया कि टोल सोमवार को कटा था, लेकिन इसका मैसेज मंगलवार को दोपहर करीब ढाई बजे प्राप्त हुआ। फिलहाल, वह इस मामले में उचित कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।