चंदौली के दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मंडल में रेलवे प्रमोशन परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक और रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए दो वरिष्ठ अधिकारियों सहित 26 रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान अधिकारियों के आवासों से 1.17 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं।
परीक्षा और घोटाले का खुलासा: चार मार्च को पूर्व मध्य रेलवे के पीडीडीयू रेल मंडल में मुख्य लोको निरीक्षक (Chief Loco Inspector) के 19 पदों के लिए प्रमोशन परीक्षा होनी थी। इसमें 80 लोको पायलट शामिल होने वाले थे। लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्नपत्र लीक होने की सूचना सीबीआई को मिल गई। सीबीआई ने हनुमानपुर शाहकुटी स्थित एक लॉन और सिद्धार्थपुरम कॉलोनी से कुल 26 लोगों को पकड़ा, जिसमें छह लोको पायलट शामिल थे।
प्रश्नपत्र की बरामदगी: सीबीआई की जांच में लीक प्रश्नपत्र की छाया प्रति भी बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों में सुधांशु पराशर (Senior Divisional Electrical Engineer) और सुरजीत सिंह (Senior Divisional Personnel Officer) प्रमुख हैं।
आर्थिक जब्ती और परीक्षा स्थगित: सीबीआई ने सुधांशु पराशर और सुरजीत सिंह के आवास से 1.17 करोड़ रुपये नकद जब्त किए। इस भ्रष्टाचार के चलते 4 मार्च को होने वाली परीक्षा तीन घंटे पहले स्थगित कर दी गई। रेलवे प्रशासन ने अगली परीक्षा की तारीख बाद में घोषित करने का निर्देश दिया है।