


बीकानेर। पाकिस्तान में चल रही चैंपियन ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मैच के दौरान बीकानेर में सट्टा खिलाने का मामला सामने आया है। बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र में रोशनी घर चौराहे के पास पुलिस ने डीएसटी के साथ मिलकर कार्रवाई की। इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डीएसटी और बीछवाल पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश दी। मौके से करीब डेढ़ करोड़ रुपये का हिसाब-किताब, एक लैपटॉप और छह मोबाइल फोन बरामद किए गए।

तिवाड़ी ने बताया कि यह सट्टा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच पर लगाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल हैं।