


बीकानेर में हादसा: स्कूली बालक की दर्दनाक मौत
बीकानेर। देशनोक थाना इलाके में सोमवार को एक स्कूली बालक को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। थाने के एएसआई चरण सिंह ने बताया कि बरसिंहसर के वार्ड पांच निवासी रामचन्द्र जाट का 11 वर्षीय बेटा लक्ष्य रोजाना की तरह सोमवार सुबह स्कूल गया था। वह छठी कक्षा में अध्ययनरत था। दोपहर में स्कूल से लौटते समय बस से उतरकर पानी पीने गया, तभी ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। बच्चे को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जेसीबी से दुर्घटनाग्रस्त युवक की मौत
बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र के जमयलसर गांव में सोमवार देर रात को एक युवक जेसीबी की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
- Advertisement -

राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर बोलेरो और ट्रक की भिड़ंत
बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर गुसाईंसर के पास रविवार को एक सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए। परिवादी पवन कुमार ने बताया कि 2 मार्च को वह और उसका भाई विजय कुमार बोलेरो गाड़ी लेकर श्रीडूंगरगढ़ से नोखा जा रहे थे, जब सामने से आ रहे एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। बोलेरो के एयर बैग खुलने से बड़ा हादसा टल गया। दोनों घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।