


राजस्थान के बीकानेर में पंजाब से आए 6 लोगों ने हिरण का शिकार किया। आक्रोशित जीव प्रेमियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने 6 शिकारियों को गिरफ्तार किया और 2 गाड़ियों तथा 2 बंदूकें जब्त कीं। जानें इस सनसनीखेज घटना के बारे में।
ऐसे हुआ पूरा घटनाक्रम
बज्जू क्षेत्र में पंजाब से मौज-मस्ती करने निकले युवकों और एक बुजुर्ग ने हिरण का शिकार किया। घटना की सूचना के बाद आक्रोशित जीव प्रेमियों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस के साथ पीछा कर दो जगहों से दो गाड़ियों को जब्त कर 6 लोगों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ देर रात तक जारी रही। एक गाड़ी से दो बारह बोर बंदूकें बरामद हुईं। बज्जू थाना के सामने जीव प्रेमियों ने धरना देकर मामला दर्ज करने और कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार, रणजीतपुरा थाना क्षेत्र के बिजेरी गांव के मोडिया के पास शनिवार शाम करीब 4 बजे हिरण का शिकार किया गया। जीव प्रेमियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और आरोपियों के वीडियो-फोटो बनाए, जिसके बाद आरोपी गाड़ियों में फरार हो गए। पुलिस ने जिले की सीमा पर नाकाबंदी की और ग्रामीणों के साथ मिलकर आरोपियों की गाड़ियों का पीछा किया। एक गाड़ी को बीठनोक के पास पकड़ा गया और उसमें दो लोगों को हिरासत में लिया गया, जिसमें एक नाबालिग और एक बुजुर्ग शामिल थे। दूसरी जीप को टोकला गांव में पकड़ा गया, जिसमें तीन युवक सवार थे। ग्रामीणों का आरोप है कि पीछा करते समय आरोपियों ने फायरिंग भी की। बज्जू सीआई आलोक सिंह चारण ने बताया कि गाड़ी की तलाशी में दो बंदूकें जब्त की गईं।
बेरिकेड्स तोड़ भागे, गाड़ियों सहित हिरासत में लिया
दोनों गाड़ियां मोडिया से भागने के बाद अलग-अलग क्षेत्रों में चली गईं और कई जगहों पर बेरिकेड्स तोड़ दिए। घटना के दौरान पुलिस ने युवा कांग्रेस के सुरेश तेतरवाल और माणकासर सरपंच जयसुखराम सीगड़ के नेतृत्व में अलग-अलग गाड़ियों में आरोपियों का पीछा किया। पुलिस की सक्रियता से सभी को गाड़ियों सहित हिरासत में लिया गया।
- Advertisement -

मौज-मस्ती के लिए करते हैं हिरण का शिकार
जानकारी के अनुसार, दोनों गाड़ियों में ये लोग पंजाब से घूमने के लिए निकले थे। गाड़ियों में टेंट लगाने सहित अन्य सामान रखा हुआ था, जो मौज-मस्ती के लिए हिरण का शिकार करते हैं। ये शिकार करने के बाद बेचते हैं या अन्य पूछताछ की जा रही है।
जीव प्रेमियों में रोष
घटना के बाद जीव प्रेमियों का रोष देखने को मिला। इस दौरान बज्जू प्रधान भागीरथ तेतरवाल, पूर्व सरपंच माणकासर गणपतराम सीगड़ सहित बड़ी संख्या में व्यापारी व जीव प्रेमी थाना परिसर में एकत्र हो गए। सभी ने शिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। सभी लोग देर रात तक थाना के आगे जमा रहे।