


पीबीएम के सीनियर प्रोफेसर के घर डॉक्टर द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना पीबीएम अस्पताल में 27 फरवरी की रात को करीब पौने तीन बजे की है। इस सम्बंध में पोरेन्सिक मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. संजीव बुरी ने डॉ. अभिजीत यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि रात को वह अपने परिवार के साथ घर पर सो रहा था। इसी दौरान आरोपित हाथ में लोहे का पाईप लेकर आया और गेट को जोर-जोर से बजाया।
जब गेट खोला तो आरोपित ने गाली-गलौच की और पाईप से जानलेवा हमले का प्रयास किया। प्रार्थी ने बताया कि मैंने दरवाजा बंद कर लिया तो उसने दरवाजे पर पाईप मारे। इसके बाद मुझे जान से मारने की नियत से एक बड़ा सा पत्थर मेरे ऊपर फेंका, जो कि मेरे सिर पर गिरने की बजाय मेरे घर के फर्श पर पड़ा। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
