


कोटगेट थाना क्षेत्र के सिमरन होटल के सामने एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया। हादसे की खबर फैलते ही घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने खादिम खिदमतगार सोसायटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों को सूचना दी। सेवादार एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और जीआरपी थाना और कोटगेट पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सूचना पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा मालगाड़ी से हुआ है। कोटगेट थाना अधिकारी विश्वजीत सिंह और जीआरपी पुलिस टीम के साथ मौके पर जांच कर रहे हैं।
सेवादारों में ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयेब और असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडग़ावत, इमरान, मोहम्मद जुनैद, ताहिर हुसैन, रमजान, मोहम्मद सतार, इरफान और अयूब लोदा आदि एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे।

ऐसे दर्दनाक हादसों से बचने के लिए हमें रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए और सतर्क रहना चाहिए। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।