


बीकानेर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में पैसे मांगने का खेल अब भी जारी है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पहले भी इस तरह की काफी शिकायतें मिलती रही हैं, जिसके बाद पीबीएम प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अस्पताल में नोटिस बोर्ड भी लगवाए थे और कोई कर्मचारी ऐसा कार्य करता है तो उसकी शिकायत के लिए नंबर भी लिखे हैं। लेकिन उनके इस दावों के इतर हकीकत कुछ और ही बयां करती है।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में पीबीएम के बच्चा वार्ड का बताया जा रहा है, जिसमें पीबीएम की महिला स्टाफ परिजनों से पैसे मांग रही है। हालांकि परिजन देने से मना भी करते दिखाई दे रहे हैं, फिर भी स्टाफ मरीज के पीछे-पीछे मुख्य गेट तक पहुंच जाती है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला स्टाफ गाड़ी में बैठे मरीज के परिजनों से पैसे देने की बात कर रही है। उसके बाद वीडियो में दिखाई भी दे रहा है कि परिजनों को पैसे देने पड़े। ये रुपये बधाई के नाम पर मांग रहे हैं या मरीज को छुट्टी मिलने की खुशी में, लेकिन मांग जरूर रहे हैं।
