


बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बीकानेर की डीएसटी ताबड़तोड़ कार्रवाईयों को अंजाम दे रही है। युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने वाले नशे की धरपकड़ में डीएसटी व व्यास कॉलोनी पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए 467 ग्राम चरस पकड़ी है। हालांकि आरोपी भागने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार शिवबाड़ी रोड पर लगी एक चाय की रेहड़ी के आसपास यह चरस बेची जा रही थी। डीएसटी को मिली सूचना पर जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस के साथ मौके पर दबिश दी गई। जहां आरोपी संजू माली तो मौके से फरार हो गया लेकिन पुलिस चरस पकडऩे में कामयाब रही। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस के मुकदमे दर्ज हैं। पकड़ी गई चरस की मात्रा 467 ग्राम है, जिसकी बाजार कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई में विशेष भूमिका डीएसटी एएसआई रामकरण की रही। वहीं कार्रवाई करने वाली पूरी टीम में डीएसटी टीम से हैड कांस्टेबल कानदान, महावीर, कांस्टेबल लखविंद्र तथा व्यास कॉलोनी थाने से एसआई शारदा शामिल रहे।
