


आर्यभट्ट गणित चैलेंज परीक्षा में सिंथेसिस के विद्यार्थियों का परचम
बीकानेर – पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस इंस्टीट्यूट के प्रीफाऊन्डेशन इंचार्ज इंजीनियर चिरायु सारवाल ने बताया कि सीबीएसई द्वारा 04 अक्टूबर 2024 को नेशनल स्तर पर आर्या भट्ट गणित चैलेंज परीक्षा आयोजित कि गई जिसमें संस्थान के कक्षा 10वीं से अगस्त्य शर्मा और रजत चौधरी ने द्वितीय लेवल में टॉप 100 विद्यार्थियों में रैंक अर्जित की।
विदित रहे कि सीबीएसई ने संपूर्ण भारत में हर राज्य से टॉप 100 बच्चों की सूची जारी की है जिनको सीबीएसई की तरफ से मेरिट सर्टिफिकेट से पुरस्कृत किया जाएगा बीकानेर संभाग से जिन दो विद्यार्थियों का चयन हुआ है वे दोनों संस्थान में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत है।

विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय ईश्वर के आशीर्वाद और सिंथेसिस के गुरूजनों द्वारा कराई गई विशिष्ट तैयारी को दिया।