


बीकानेर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र में हुई, जहां चोरों ने 24 फरवरी की सुबह बंद मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित अरिहंत बोथरा, निवासी खिलाड़ी चौक, ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि वह अपने परिवार के साथ दो दिन के लिए गुड़गांव गए हुए थे। जब वे लौटे, तो घर के सभी ताले टूटे मिले और सोने-चांदी के आभूषणों के साथ 15 हजार रुपए नकद चोरी हो चुके थे।
वहीं, दूसरी वारदात नापासर थाना क्षेत्र में 7 फरवरी की रात हुई, जहां गुसाईसर से शेरेरा मार्ग स्थित एक फार्म हाउस से 6-7 क्विंटल सिल्वर तार चोरी कर लिया गया। इस मामले में गौरीशंकर जाट, निवासी छत्तरगढ़, ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि उनके कृषि फार्म में रखा सामान चोरों ने गायब कर दिया।

दोनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।