


रेंज आईजी कार्यालय की स्पेशल टीम ने अवैध नशे की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ क्विंटल डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त डस्टर कार भी जब्त कर ली है।
यह कार्रवाई लूणकरणसर कस्बे की शेखसर पुलिस चौकी क्षेत्र में की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पंजाब निवासी गुरजंट सिंह के रूप में हुई है, जो डस्टर कार से इस अवैध नशे की तस्करी कर रहा था। पुलिस को सूचना मिलने पर दबिश दी गई।

कार्रवाई के दौरान पुलिस और ग्रामीणों से घिरने पर आरोपी डस्टर कार छोड़कर फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। इस पूरी कार्रवाई में रेंज आईजी कार्यालय की स्पेशल टीम से एसआई देवीलाल सहारण और हेड कांस्टेबल विमलेश बिजारनिया की विशेष भूमिका रही।