


बीकानेर। जैसलमेर रोड पर सारण पेट्रोल पंप के पास हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शी बलदेव पुरोहित के अनुसार, दो युवक बाइक से नाल की ओर से बीकानेर आ रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक उछलकर सड़क पर गिर पड़े, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को लोगों की मदद से पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना के बाद वहां भीड़ जमा हो गई।

फिलहाल, मृतक और घायल युवक की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।