


शहर में इन दिनों चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। चोर हर रात किसी न किसी बंद मकान को निशाना बनाकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। खासतौर पर नयाशहर थाना क्षेत्र में चोरियों की संख्या अधिक होने से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं।
हाल ही में एक और चोरी की घटना सामने आई है। नत्थूसर बास स्थित मधुर पब्लिक स्कूल के पीछे रहने वाले डॉ. रविकांत स्वामी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि 4 फरवरी की रात अज्ञात चोरों ने उनके मकान के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ली।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।