


बीकानेर, जिसे छोटी काशी के नाम से जाना जाता है, के प्रसिद्ध उद्योगपति नरसी कुलरिया ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाबा बागेश्वर से मुलाकात की। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
नोखा के रहने वाले नरसी कुलरिया, जिन्होंने उद्योग जगत में बीकानेर का नाम रोशन किया है, अपने भाई पूनम कुलरिया के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। साथ ही, उन्होंने बाबा बागेश्वर से आशीर्वाद प्राप्त किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बागेश्वर धाम अस्पताल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट के शिला पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसी दौरान कुलरिया परिवार के नरसी कुलरिया और उनके भाई पूनम कुलरिया ने उनसे मुलाकात कर उद्योग जगत से जुड़े विषयों पर चर्चा की।

इससे पहले, नरसी कुलरिया ने बागेश्वर धाम में बालाजी महाराज के दर्शन किए और धीरेन्द्र शास्त्री सहित अन्य संतों से मुलाकात कर राष्ट्रहित व सनातन धर्म से संबंधित विषयों पर बातचीत की।