


बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान एक विचाराधीन बंदी की मौत हो गई। मृतक की पहचान श्रीगंगानगर जिले के जवाहर नगर थाना क्षेत्र की रामलाल कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय सोनू पुत्र धन्नाराम के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, सोनू केंद्रीय कारागृह श्रीगंगानगर का विचाराधीन बंदी था, जिसे 22 फरवरी को इलाज के लिए पुलिस गार्ड की निगरानी में पीबीएम अस्पताल बीकानेर रेफर किया गया था। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

इस मामले में केंद्रीय कारागृह बीकानेर के उप कारापाल देवांक शर्मा ने सदर पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।