


उत्तराखंड में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने डीजीपी बनकर देहरादून एसपी से पैसे मांगे। इस मामले की जांच करते हुए उत्तराखंड पुलिस बीकानेर पहुंची है, क्योंकि फोन कॉल के लिए इस्तेमाल की गई सिम बीकानेर के गंगाशहर क्षेत्र में किसी व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर है।
गंगाशहर थाना प्रभारी परमेश्वर सुताथ के अनुसार, उत्तराखंड पुलिस की टीम बीकानेर पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने तीन से चार संदिग्धों को राउंडअप किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस जल्द ही मामले की पूरी सच्चाई सामने लाने की कोशिश कर रही है।
