


पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर दिए गए बयान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। विधानसभा में मुख्य सचेतक के प्रस्ताव पर छह विधायकों को बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा नहीं छोड़ी और पूरी रात वहीं धरने पर बैठे रहे।
अब कांग्रेस ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर ली है। हर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री नितिन वत्सस ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अपमान और विधायकों के निलंबन के खिलाफ 22 फरवरी को शहर और देहात कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन किया जाएगा।
