


बीकानेर में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। इस संबंध में मृतका के भाई रमजान अली ने सदर पुलिस थाने में मर्ग दर्ज करवाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका रूबिया पिछले दो वर्षों से बंधन बैंक, सुभाषपुरा ब्रांच में कार्यरत थी और किराए के मकान में रह रही थी।
प्रार्थी ने बताया कि कल शाम उसे बैंक से फोन आया कि उसकी बहन की तबीयत ज्यादा खराब है। सूचना मिलने पर वह अपनी मां के साथ बीकानेर पहुंचा, जहां उसे बताया गया कि उसकी बहन फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।