


बीकानेर के रानी बाजार क्षेत्र में एक ट्रक के सीवरेज में धंसने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि मुख्य सड़क पर सीवरेज कार्य के कारण जमीन खोखली हो गई थी। जैसे ही ट्रक वहां से गुजरा, सड़क धंस गई और ट्रक के पिछले पहिए सीवरेज में फंस गए।
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन सड़क पर ट्रक फंसने से काफी देर तक आवागमन बाधित रहा।

गौरतलब है कि बीकानेर में लंबे समय से सीवरेज कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है, जिससे शहर की कई गलियां लगातार ब्लॉक रहती हैं और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है।