


राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत बुजुर्गों को नि:शुल्क तीर्थ यात्रा करवाई जा रही है। इस योजना के तहत अगले सवा महीने में 3,000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को हवाई जहाज से नेपाल के काठमांडू ले जाया जाएगा, जहां वे पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे।
देवस्थान विभाग के अनुसार, 2024-25 में कुल 6,000 वरिष्ठ नागरिकों के लिए हवाई यात्रा का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अब तक सिर्फ 45% कोटा ही पूरा हो पाया है। वहीं, रेल यात्रा के जरिए 30,000 बुजुर्गों को विभिन्न तीर्थों की यात्रा कराई जानी थी, जिसमें से 83% तीर्थयात्रियों ने अयोध्या समेत विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन कर लिए हैं।

समय पर पूरा होगा हवाई यात्रा का लक्ष्य
देवस्थान विभाग के आयुक्त वासुदेव मालावत ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को समय पर तीर्थ यात्रा कराई जाएगी, ताकि सभी पात्र लाभार्थियों को योजना का पूरा लाभ मिल सके।