कनाडा में 20 मिलियन डॉलर की सोने की चोरी, मास्टरमाइंड सिमरन पर ED की कार्रवाई
नई दिल्ली: कनाडा में अब तक की सबसे बड़ी चोरी में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मास्टरमाइंड सिमरन प्रीत पनेसर के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। ED ने चंडीगढ़ के मोहाली सेक्टर 79 स्थित किराए के मकान पर छापा मारा, जहां सिमरन अपनी पत्नी प्रीती के साथ रह रहा था।
कैसे हुई थी यह बड़ी चोरी?
अप्रैल 2023 में एयर कनाडा (Air Canada) के तत्कालीन प्रबंधक सिमरन प्रीत पनेसर और उसके साथी परमपाल सिद्धू ने मिलकर 20 मिलियन डॉलर (₹1,733 करोड़) मूल्य के सोने और नकदी की चोरी को अंजाम दिया।
🔹 400 किलोग्राम शुद्ध सोना (6600 सोने की छड़ें)
🔹 2.5 मिलियन डॉलर (₹21.66 करोड़) की विदेशी मुद्रा
यह चोरी स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख से आई एक फ्लाइट से की गई, जिसके बाद माल को ट्रकों के जरिए अलग-अलग जगहों पर पहुंचा दिया गया। कनाडा पुलिस ने इस घटना को देश की अब तक की सबसे बड़ी चोरी बताया है और 2023 में सिमरन और उसके साथियों के खिलाफ वारंट जारी किया था।
- Advertisement -
भारत में ED की जांच और कानूनी कार्रवाई
🔹 PMLA के तहत मामला दर्ज – ED ने धारा 2(1)(RA) के तहत केस दर्ज किया, जो विदेशों में किए गए अपराधों को भारत में भी मान्य अपराध मानता है।
🔹 चंडीगढ़ में छापेमारी – ED अधिकारियों ने मोहाली स्थित किराए के घर पर छापा मारकर सिमरन से पूछताछ शुरू की।
🔹 पत्नी प्रीती की भूमिका स्पष्ट नहीं – सिमरन की पत्नी प्रीती पूर्व मिस युगांडा रही है और सिंगिंग तथा एक्टिंग में सक्रिय है। हालांकि, इस चोरी में उसकी संलिप्तता सामने नहीं आई है।
क्या भारत में होगी गिरफ्तारी?
ED की जांच जारी है और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिमरन की गिरफ्तारी संभव है। कनाडा सरकार भी सिमरन के प्रत्यर्पण की मांग कर सकती है, जिससे यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और बड़ा हो सकता है।